गुना। गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केदारनाथ मंदिर क्षेत्र को भू वैज्ञानिक की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आम व्यक्ति के लिए प्रतिबंध किया गया। लेकिन केदारनाथ मार्ग से आगे महोदरा के पास एक अति प्राचीन मंदिर भी स्थित है और केदारनाथ जैसा ही गुफा में इसका शिवलिंग है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के इस मंदिर में कई प्रकार की किंवदंती हैं और यहां के लोगों इसे चमत्कारिक शिवमंदिर के रूप में भी कहते हैं। एक किंवदंती के अनुसार इस मंदिर में शिवलिंग पहले 3 फीट पानी के अंदर नीचे था, गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति को सपना आने के बाद गांव वालों ने शिवलिंग ऊपर स्थापित किया और लोग आज तक इसकी पूजा कर रहे हैं।
मंदिर के पुजारी श्याम बैरागी व स्थानीय जागरूक नागरिक भीम सिंह बारेला ने बताया कि केदारनाथ गुफा मंदिर से आगे पांच किलोमीटर दूरी पर महोदरा गांव के पास पारदेश्वर महादेव शिव मंदिर स्थित है।
ग्राम पंचायत राई के ग्राम राई में गुफा में शिवलिंग स्थापित है। जोकि एक चमत्कारीक मंदिर है। गुफा मंदिर के आसपास 15 से 20 गांव स्थित है। इस मंदिर के प्रताप से आज तक किसी भी गांव में जैसे ओले बाड़ सूखा कभी नहीं पड़ा है ये शिवलिंग बहुत ही चमत्कारी है।
एक किंवदंती के अनुसार ये शिवलिंग पहले 10 फिट पानी के अंदर थी। 30 वर्ष पहले गांव के एक व्यक्ति को सपना आया था की आपके आसपास गांव में वर्षा नहीं हो रही है, तो मुझे पानी के अंदर से बाहर निकाल लेना तो सब गांव वाले इक्ट्ठा होकर गए थे, तो शिवलिंग को बाहर निकाला, तो 2 से 3 घंटा में तुरंत वर्षा होने लगी। आज तक 15 से 20 गांवों में आज तक कोई परेशानी मौसम संबंधित ऐसी स्थिति नहीं आई है।
----------------------------
वायु सेना में अग्निवीर पद के लिए 04 अगस्त तक आवेदन
गुना। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन के लिए कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा कैरियर काउंसिलिंग योजना चलायी जाती है, जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न तिथियों में कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीना ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय से दिनांक 31 जुलाई 2024 को शासकीय बालक उमावि कैंट गुना में कैरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों एवं काउंसलर्स द्वारा उपस्थित
बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन, सेना भर्ती, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं निजी क्षेत्र में रोजगार की संभावना सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार के
संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। कैरियर काउंसलर श्री एसके सक्सेना द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को आर्मी भर्ती से संबंधित कई तरह के पदों की भर्तियों
की जानकारी दी गई और उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरक कहानियों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया गया।
इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीना द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को अग्निवीर योजना के तहत आर्मी वायु सेना भर्ती के बारे में बताया कि वायु सेना में अग्निवीर पद के लिए तारीख 28 जुलाई से बढ़कर 04 अगस्त हो गयी है, इच्छुक आवेदक इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार प्रशिक्षण अधिकारी सुरेन्द्र पाठक द्वारा जिले में संचालित कौशल विकास से संबंधित संस्थानों की जानकारी दी और कहा कि रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना कौशल विकसित करने तथा निजी क्षेत्र में रोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी जिज्ञासाओं के लिए प्रश्न किये, जिनका उपस्थित विषय विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया। इस अवसर पर शासकीय बालक उमावि कैंट गुना प्राचार्या श्रीमति सीमा शर्मा कॉउंसलर एस.के. सक्सेना, प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र पाठक, जनशिक्षक संस्थान के प्रशांत व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
----------------------------------------
जिले में चोरों का आतंक : 11 बकरा- बकरियां और केंट और आरोन से 04 मोटरसाइकिल चोरी
गुना। गुना जिले में चोरों का आतंक चरम पर है और आए दिन मोटरसाइकिल चोरी सहित घरों में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा मामला में कैंट थाना क्षेत्र के पगारा से 11 बकरा बकरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। वहीं केंट थाना क्षेत्र से ही दो मोटरसाइकिल और आरोन थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले भी दर्ज किए गए हैं। वर्तमान समय में जिले के अंदर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें चरम पर हैं। और पुलिस की पकड़ से चोर कोसों दूर नजर आ रहे हैं।
फरियादी सादिक खान पुत्र वजीर खान उम्र 34 साल निवासी ग्राम पगारा थाना केन्ट गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 24.07.24 के रात करीब 11.30 बजे में अपनी 06 बकरी व 05 बकरो को घर के पीछे तबेले में बाँध कर सो गया था रात करीब 02.00 बजे मैंने उठकर देखा तो जहाँ पर मैने बकरे बकरिया बाँधे थे नहीं दिखे आसपास तलाश पता किया मगर बकरे बकरियों का कोई पता नहीं चला रात्रि में अज्ञात चोर मेरी 06 बकरिया व 05 बकरो को चोरी कर ले गया है।
----
फरियादी रांमगोपाल धाकड पुत्र बैजनाथ सिंह धाकड उम्र 50 साल निवासी छबडा कालोनी गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 30.07.24 को शाम करीब 05.30 बजे मैं हमारी मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर रेड ब्लैक कलर की रजि. क्रमाँक MP08MR6560 से गोपालपुरा कलारी गया था मैने अपनी मोटर साईकिल को कलारी के सामने खडी करके कलारी के पास वाले अहाता में शराब पी रहा था। करीब 15 मिनिट बाद वापस आया तो जहाँ पर मैने मोटर साईकिल खडी की थी नहीं दिखी आसपास तलाश पता किया मगर कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर साईकिल को चोरी कर ले गया हैं।
-----
फरियादी सकील खान पुत्र मुनीर खान उम्र 25 साल निवासी नई बस्ती कुशमौदा थाना कैन्ट जिला गुना ने रिपोर्ट किया कि मैं बैल्डिंग का काम करता हूँ। दिनांक 29.07.2024 के रात्रि 03.00 बजे की बात है। मै अपने घर में सो रहा था तभी बकरी चिल्लाने की आबाज आई तो मैने उठ कर बाहर जा कर देखा घर से बाहर आगंन में रखी मेरी एच.एफ डिल्क्स काले रंग की मोटर साईकिल क्रमांक MP08MT0772 नही दिखी, फिर मैने व मेरी पत्नी ने मेरी मोटर साईकिल को आसपास देखा नही मिली,कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर साईकिल चोरी कर ले गया।
-----
फरियादी श्रीकिशन यादव पुत्र उदयभान यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम रिजोदा ने रिपोर्ट किया कि मेरे पास एक हीरो एच.एफ. डीलक्स नीले रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP08ZA3681 , चैचिस नम्बर MBLHAW142N9J6383 , इंजन नम्बर HA11ESN9J07532 है मोटर साइकिल मेरे छोटे भाई गोलू यादव के नाम से है मैं रात करीबन 10 बजे अपने घरु काम से आरोन आया था । मैने अपनी गाडी रिजोदा रोड पर कसेरी की बेकरी की दुकान के पास रखकर मैने दुकान से सामान खरीदा जब वापस आया तो कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी उक्त मोटर साइकिल को चुराकर ले गया ।
-----
फरियादी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र भोले सिंह जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम सेमराचांच थाना आरोन ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.07.24 के दोपहर करीबन 3 बजे की बात है कि मैं और मेरे पिताजी भोले सिंह अपनी मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्र. एम.पी.08 एमएम 6219 को लेकर तहसील आरोन में काम से गये थे, मैंने मोटरसाइकिल तहसील आँफिस के गेट के पास रख दी। थी फिर हम तहसील में अन्दर चले गये थे, करीब 15 से 20 मिनट बाद हम बाहर आये तो देखा कि मेरी मोटरसाइकिल मैंने खड़ी की थी वहां नहीं थी, मैंने आसपास देखा तो वहां कही नहीं मिली। मेरी मोटरसाइकिल जिसका इंजन नम्बर HA11EHF9A04808 एवं चेसिस नम्बर MBLHA11AJF9A04032 है । कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया।
-----------------------------------------------
एसडीएम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला
गुना। गुना जिले के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय गुना में पदस्थ एक कर्मचारी पर रात्रि 11:30 बजे बैंक के पीछे वाली गली में चलती मोटरसाइकिल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हमला करने वाले ने धारदार हथियार से दो-तीन बार मारा। जब तक कर्मचारी घायल होगा जमीन पर नहीं गिर पड़ा तब तक वह मारता रहा। बेहोश होने के बाद कर्मचारियों को थोड़ी देर बाद होश आया और वह सीधा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। हमला करने का उद्देश्य क्या था? हमला क्यों किया गया? हमलावर कौन था? यह सवाल आमजन के जहन में गूंज रहा है। कर्मचारी हमलावर को नहीं जानता, अब पुलिस जांच में सामने आएगा की आखिर मामला क्या है।
फरियादी मुरारीलाल भार्गव पुत्र नबलकिशोर भार्गव उम्र 35 साल निवासी वीरेन्द्र डाँक्टर का बाडा हाट रोड गुना ने रिपोर्ट किया की मैं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय गुना में कार्यरथ हूं, दिनांक 29.07.2024 को रात्री करीबन 11.30 बजे मै आफिस का काम कर के घर जा रहा था जैसे ही मैं एस.बी.आई बैंक के पीछे वाली रोड पर आया तो पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरे किसी धारदार वस्तु से मारा जो मेरे सिर में पीछे तरफ लगा चोट होकर खून निकल आया, फिर उस अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हत्थार से मुझे दुबारा मारा जो मुझे पीठ में बांये व दाहिने तरफ चोट आई मैं अपनी गाडी से नीचे जमीन पर गिरा जिससे मुझे बांय हाथ की कोहिनी में छिल कर चोट आई गिरने से मैं मौके पर बैहोश हो गया मुझे 15 -20 मिनिट बाद होश आया तो मैं सीधे ईलाज के लिये संजीवनी हाँस्पीटल गया था।