This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

युवक के साथ मारपीट कर लूट, ...उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज , ...चोरी का आरोपी गिरफ्तार: चोरी की 01 मोटर साइकिल व चांदी की बिछिया बरामद

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। गुना जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्‍न वितरण में की जा रही कालाबाजारी को रोकने हेतु अभियान के तहत कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा थाना चांचौडा़ जिला गुना में शासकीय उचित मूल्‍य दुकान लहरचा के विक्रेता राधेश्‍याम मीना एवं सहायक विक्रेता मुकेश गुप्‍ता के विरूद्ध आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई।
शासकीय उचित मूल्‍य दुकान की जांच तत्‍कालीन सहायक आपूर्ति अधिकारी तुलेश्‍वर कुर्रे एवं वर्षा बडो़निया द्वारा की गई थी, जिसमें वसूली की राशि रूपये 11 लाख 13 हजार 880/- की गई थी, जिसे जमा नहीं किया गया। चूंकि स्‍वयं विक्रेता द्वारा लगातार दुकान का संचालन किया जा रहा था, इसलिये उक्‍त अनियमितताएं में क्षेणी प्रारम्भिक रूप से सिद्ध होना पाया गया है। जॉंच में स्‍टॉक भी गेहूं 295.46 क्विंटल, चावल 97.06 क्विंटल, नमक 53 किलो, शक्‍कर 1.18 क्विंटल कम पाया गया तथा ग्रामीणवासियों द्वारा कम राशन दिये जाने की शिकायत की गई है। उक्‍त अनिमित्‍ताओं पर ईसी एक्‍ट 1955 व चोर बाजार अधिनियम 1980 के तहत कार्यवाही प्रस्‍तावित की जा रही है।
-----------------------------
युवक के साथ मारपीट कर लूट, एक आरोपी गिरफ्तार, लूट का दूसरा आरोपी फरार
गुना।गुना केंट थाना अंतर्गत टोल टेक्स के पास एनएच-46 पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा बाईक सबार युवक को रोककर उसके साथ मारपीट व लूट के प्रकरण में कैंट थाना पुलिस द्वारा लूट को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जिसके कब्‍जे से युवक से लूटी हुई मोटर साइकिल, मोबाइल व नकदी बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को फरियादी सोनू पुत्र रघुवीर सेन उम्र 28 साल निवासी लूसन का बगीचा कैंट द्वारा केंट थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि वह रिंग एप कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है, दिनांक 31 जुलाई 2024 की शाम को वह कलेक्शन करके अपनी हीरो डील्कस मोटरसाइकिल से एनएच-46 बायपास रोड से होता हुआ बूढेबालाजी तरफ जा रहा था जैसे ही वह टोल टेक्स के आगे पहुंचा तो पीछे से एक एक्सेस स्कूटी पर दो लडके आए और उसकी मोटर साइकिल के आगे अपनी स्कूटी लगाकर उसे रोक लिया और दोनों के द्वारा उसके साथ हॉकी, लात घूसों से मारपीट कर उसकी हीरो डील्कस मोटर साइकिल, एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, जेब में रखे 4300 रुपये नकदी व आधार कार्ड छीनकर टेकरी रोड तरफ भाग गये । जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात दो आरोपियों के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 764/24 धारा 309(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
केंट थाना पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर प्रकरण के एक आरोपी विकास पुत्र भगवान सिंह रजक उम्र 28 निवासी पवन कॉलोनी बूढेबालाजी गुना को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक 31 जुलाई 2024 के शाम के समय बाइपास रोड टोलटेक्स के पास से एक युवक की मारपीट कर लूट करना स्‍वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपी की निशादेही से फरियादी से लूटी गई एक हीरो डील्कस मोटर साइकिल क्रमांक MP08 MP 8245, एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, आधार कार्ड, हिसाब-किताब की कापी व 2300 रुपये नकदी बरामद कर लिये गये हैं । लूट के उक्त प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी विकास रजक को न्‍यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है , प्रकरण का दूसरा आरोपी फरार है ।
-------------------------------
चोरी का आरोपी गिरफ्तार: चोरी की 01 मोटर साइकिल व चांदी की बिछिया बरामद
गुना। गुना कैंट थाना पुलिस द्वारा 29 जुलाई को थाना क्षेत्र के कुशमौदा से मोटर साइकिल चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर साइकिल को बरामद किया गया है । उक्त गिरफ्तार शुदा आरोपी की कैंट थाना पुलिस द्वारा थाने में पंजीबद्ध चोरी के अन्य चार प्रकरणों में भी लंबे समय से तलाश की जा रही थी ।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिनांक 30 जुलाई 2024 को फरियादी शकील पुत्र मुनीर खान निवासी नईबस्ती कुशमौदा द्वारा कैंट थाने में रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 29 जुलाई 2024 की रात में कोई अज्ञात चोर उसके घर बाहर आंगन में रखी उसकी काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP08 MT 0772 चोरी कर ले गया है, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कैंट थाने में अपराध क्रमांक 754/24 धारा 303(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
कैंट थाना पुलिस द्वारा चोरी की उपरोक्त बारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पहचान कर ली गई और जिसके परिणाम स्वरुप प्रकरण के आरोपी विशाल पुत्र हेमराज कोरी उम्र 22 साल निवासी नईबस्ती कुशमौदा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने दिनांक 29 जुलाई 2024 की रात में नईबस्ती कुशमौदा से एक घर के बाहर रखी हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया । कैंट थाना पुलिस को उक्त आरोपी की चोरी के अन्य चार प्रकरणों अप.क्र. 1046/23 धारा 457, 380 भादवि, अप.क्र. 153/24 धारा 457, 380 भादवि, अप.क्र. 489/24 धारा 457, 380 भादवि एवं अप.क्र. 489/24 धारा 457, 380 भादवि में भी लंबे समय से तलाश थी । पुलिस द्वारा आरोपी को उक्त चार प्रकरणों में भी गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गई हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल व 03 जोड चांदी की बिछिया बरामद की गई है । पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।