गुना। गुना जिले के ग्राम पंचायत मारकी मऊ के अंतर्गत आने वाले ग्राम सांगई में बने प्राथमिक विद्यालय की स्थिति अत्यंत खराब है। इस विद्यालय में छोटे-छोटे 90 बच्चे अध्ययनरत है और इन बच्चों को पढ़ने के लिए दो मास्टरों की ड्यूटी लगी है। इस स्कूल भवन की छत की हालत अत्यंत खराब है, इसका प्लास्टर आय दिन गिरता रहता है, छत के सरिया दिख रहे हैं। गांव वालों के अनुसार कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस स्थिति को लेकर गांव की सरपंच ने भी जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। इस मामले की सच्चाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
हादसा होगा तब जागेगा शिक्षा विभाग...
शासकीय प्राथमिक विद्यालय सांगई की बिल्डिंग की जर्जर स्थिति को लेकर गांव के थाबा बरेला ने बताया कि गांव वालों में दहशत का माहौल है और बच्चे दहशत के माहौल में पढ़ रहे हैं। आए दिन छत का प्लास्टर गिरता रहता है। छत के सरिया दिख रहे हैं। कभी भी कोई गंभीर स्थिति घटित हो सकती है। इस पूरी स्थिति के बावजूद भी शिक्षा विभाग चुप है। और जिला प्रशासन सरपंच के पत्र पर ध्यान नहीं दे रहा।
सरपंच ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा...
ग्राम पंचायत मारकी मऊ की सरपंच श्रीमती स्वाति सुनील राठौर ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि, ग्राम सांगई के प्रा०वि० का निर्माण वर्ष 2001-02 में हुआ था। बर्तमान में इस शाला भवन की स्थिति बहुत ही खराब है। उक्त भवन की छत में सरिया दिख रहे है। और इसी छत के नीचे छोटे-छोटे मासूम बच्चे बैठकर पढ़ते है। कभी भी हादसा होने की संभावना है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिसोदिया को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया उक्त भवन की स्थिति अत्यंत खराब होने के साथ ही बारिश के मौसम में कभी भी गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है। जिला प्रशासन को चाहिए की 90 बच्चों के जीवन को संकट में डालते हुए इस ओर शीघ्र ध्यान दें, ऐसा गांव वालों का जिला कलेक्टर से निवेदन है।