गुना। गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में नदी के तेज बहाव में बहे बालक अर्जुन की लाश आज तीसरे दिन झरना के नीचे कुंड में मिली है। पुलिस ने अर्जुन का पीएम कराकर लाश परिजनो को सौप दी है।
उल्लेखनीय की गुना के आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा से विगत 5 अगस्त की दोपहर को नदी के तेज बहाव में बह गया अर्जुन सपेरा पुत्र शिवराज सपेरा उम्र 10 साल निवासी सेमरा 45 घंटे बाद झरना के नीचे कुंड में मिला है। पुलिस ने लाश का पीएम कराकर लाश परिजनो को सौंप दी है। इस मामले में एसडीईआरएफ की टीम ने सेमरा नदी से लेकर सिंध नदी तक सर्चिंग की थी। बावजूद अर्जुन का कोई पता नहीं चल पाया था।
गुना
