गुना। गुना कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा गुना शहर का भ्रमण कर विभिन्न कोचिंग संस्थान एवं कमर्शियल एवं निजी भवनों के बेसमेंट तथा शहर में स्थित विभिन्न जर्जर भवनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा एबी रोड़ स्थित गोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स के बेसमेंट का अंदर जाकर निरीक्षण किया और सीएमओ को निर्देशित किया गया कि जिस कार्य के लिए नक्शा पास और अनुमति है उसके लिये उपयोग किया जा रहा है या नहीं, इस सम्बन्ध में अभिलेखों की जांच करायी जाये।
एबी रोड स्थित विशाल मार्ट के बेसमेंट में एक रूम बना पाया गया और नीचे तलघर का बेसमेंट खाली पाया गया, इस संबंध में नक्शा और अनुमति का परीक्षण करने के निर्देश सीएमओ को दिये गये। इसी क्रम में रेनवो, कृष्णा एंड प्रीज्म कोचिंग बसमेंट का निरीक्षण किया, जिसमें कृष्णा कोचिंग संचालक से पूछा गया कि आपका भवन कमर्शियल है या नहीं, इस संबंध में संतोषजनक जवाब नही दिये जाने पर सीएमओ को कोचिंग संस्थानों के भवनों की कमर्शियल परमिशन के परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये। भवन में छोटे-छोटे कमरों में बैठक व्यवस्था पायी गयी और सीडि़यों पर रैलिंग नही होने तथा साफ-सफाई नही पाये जाने पर सीएमओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जीनियस टच कोचिंग पर ऊपरी मंजिल पर कोचिंग संचालित है इस संबंध में टैक्स जमा है या नही, इसक़ी जानकारी चाही गई।
न्यू लाइफ चिल्ड्रन हायर सेकण्डरी स्कूल की मान्यता का परीक्षण के निर्देश....
कलेक्टर द्वारा छबड़ा कॉलोनी स्थित द्वारका भवन, न्यू लाइफ चिल्ड्रन हायर सेकण्डरी स्कूल संचालित पाया गया, जिसमें छोटे-छोट पार्टीशन कर कक्षा संचालित होना पाया गया, इसी प्रकार भवन के ऊपरी मंजिल पर कोचिंग संचालित पायी गई, इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल की मान्यता के निरीक्षण करने एवं सीएमओ को कमर्शियल भवन का परीक्षण करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार मेहरा कोचिंग प्रथम व द्वितीय मंजिल का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
विजयवर्गीय काम्प्लेक्स में संचालित दुकानदारों को नोटिस,खाली करने के निर्देश...
सुगन चौराहे स्थित विजयवर्गीय काम्प्लेक्स, बापू मार्केट का निरीक्षण किया, इस दौरान नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए दुकानदारों को नोटिस देकर भवन खाली कराने की कार्यवाही की जावे। इसी प्रकार बापू पार्क के सामने जेएमडी दुकान के नीचे बेसमेंट में दुकानें पाई गई, जिनकी परमिशन क़ी जाँच के निर्देश दिये गये।
बोहरा मस्जिद में संचालित इब्राहिम अली की कोचिंग की छत जर्ज़र...
बोहरा मस्जिद में संचालित कोचिंग एवं बेसमेंट एरिया का निरीक्षण किया गया, इस दौरान तीसरी मंजिल पर इब्राहिम अली द्वारा कोचिंग संचालित पाई गई, जिसकी छत जर्ज़र पाई गई और बेसमेंट एरिया में पार्किंग व्यवस्था नही पाये जाने पर उपस्थित पीडब्लयूडी के एसडीओ को निर्देशित किया गया कि जर्जर भवन का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
शास्त्री पार्क सब्जी मण्डी , गेट के आसपास अतिक्रमण हटाने के निर्देश
कलेक्टर द्वारा शास्त्री पार्क स्थित सब्जी मण्डी की दुकानों का निरीक्षण किया गया। शास्त्री पार्क क़ी सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा आवंटित चबूतरे पर सब्जी न बेचते हुए नीचे जमीन पर अतिक्रमण कर सब्जी बेची जारही है, इस पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और सीएमओ को निर्देशित किया गया कि सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित रूप से बिठाया जाये। निरीक्षण के दौरान सब्जी मण्डी में आवारा पशुओं को बाहर करने के लिये काउकेचर लाकर पशुओं को अन्यत्र भेजने के निर्देश दिये गये। मौके पर नगर पालिका टीम को दुकानदारों क़ी वीडियो रिकॉर्डिंग कर उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सब्जी मंडी स्थित चौपाटी में ठेले व्यवस्थित कर अवैध कब्ज़ा हटाये जाने के निर्देश दिये गये। श्रीनाथ पाव भाजी दुकान पर साफ सफाई नहीं पाये जाने पर दुकानदार को समझाइश दी गई। इसी प्रकार मण्डी गेट के आसपास की दुकान -पलाश मेडिकल, मंजू एवं कृष्णा इलेक्ट्रिकल, कंचन किराना, बालाजी किराना आदि दुकानों में अतिक्रमण हटाने एवं अवैध होर्डिंग हटाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिये गये।
ब्रिज से जयस्तंभ चौराहे तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश...
आज कलेक्टर द्वारा बीजी रोड स्थित ब्रिज से जयस्तंभ चौराहे तक दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण का निरीक्षण किया, जिसमें सौरभ ट्रेडर्स, मिलन इंजीनियर्स सहित अन्य दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाने और रोड़ मरम्मत के लिये पीडब्लयूडी को निर्देश दिए गये। कामनी ट्रेडर्स और अनोखी सेल के सामने अतिक्रमण हटाने तथा उसके सामने जर्ज़र भवन का निरीक्षण किया और परीक्षण कराने के निर्देश दिये गये।
वाहन धुलाई सेंटरों को कराया जाये बंद....
जयस्तंभ चौराहा से उत्कृष्ट विद्यालय तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क़ी बाउंड्री क़ी दुकानों का निरीक्षण कर दुकानों के आगे के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए तथा वाहन धुलाई सेंटर की दुकानों को नोटिस देकर बंद कराने के निर्देश दिए गए।
मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर द्वारा बताया गया कि शहर में निजी जर्जर भवनों के निरीक्षण के लिए वार्ड वार टीम गठित कर जर्ज़र भवनों को चिन्हित करने की कार्यवाही नगरपालिका द्वारा की जायेगी। इसी प्रकार शासकीय जर्जर भवनों के डिस्मेंटल के लिए भी संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किये गये हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना तेज सिंह यादव, पीडब्लयूडी एसडीओ महेश गुप्ता सहित नगर पालिका की टीम, पुलिस बल उपस्थित रहे।
------------------------------------
ट्रेन के टॉयलेट में 01 घंटे फंसी रही मासूम, कोच में सवार यात्रियों से नहीं खुला गेट, फिर तोड़ा दरवाजा
गुना। बीना से कोटा जा रही मेमू ट्रेन के टॉयलेट में एक मासूम बच्ची के फंसने का मामला सामने आया है। लड़की के चीखने चिल्लाने पर यात्रियों को पता चला कि कोई बच्ची टॉयलेट में है। यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन गार्ड को दी। गार्ड ने मेमू देकर सीएंडडब्ल्यू स्टाफ को बुलवाया और जब गेट नहीं खुला तो गेट तोड़कर बच्ची को टॉयलेट से बाहर निकलवाया। बीना से कोटा जा रही बीना-कोटा मेमू ट्रेन में सवार ये बच्ची मां के साथ गुना जा रही थी।
सुबह 11 बजे बीना से कोटा को जाने वाली गाड़ी संख्या 11604 प्लेटफार्म क्रमांक पांच पर साढ़े दस बजे आकर खड़ी हो गई थी। गुना जाने वाले यात्री ट्रेन में बैठने लगे थे। 10 बजकर 35 मिनट पर ट्रेन में अपनी मां के साथ गुना जा रही 11 साल की मासूम टॉयलेट में गई।
मासूम बच्ची के टॉयलेट में जाते ही टॉयलेट का गेट अचानक लॉक हो गया और मासूम बच्ची उसमें बंद ही रह गई। उसने आवाज लगाई। तब कोच में सवार यात्रियों को पता चला कि कोई बच्ची टॉयलेट में बंद है। यात्रियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन टॉयलेट का दरवाजा नहीं खुला। ट्रेन के टॉयलेट में बंद हुई बच्ची बाहर आने के लिए तड़प रही थी। डरी-सहमी 11 साल की मासूम टॉयलेट से बाहर आने के लिए चीख रही थी। घबराए यात्रियों ने ट्रेन गार्ड अमित तिवारी को मामले की जानकारी दी।
ट्रेन गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को आश्वस्त किया और मेमो भेजकर अधिकारियों को सूचित कर दिया। चूंकि घटना स्टेशन की थी, इसलिए सीएंडडब्ल्यू स्टाफ को बुलाया गया। सीएंडडब्ल्यू स्टाफ ने भी दरवाजा खोला लेकिन जब गेट नहीं खुला तो उन्होंने उसे तोड़ दिया और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला।
बच्ची के टॉयलेट में बंद होने से घबराई मां ने जब बच्ची को टॉयलेट से बाहर देखा तब उसने राहत की सांस ली। वहीं डरी-सहमी बच्ची अपनी मां से चिपकी रही। इसके बाद बीना-कोटा मेमू ट्रेन को कोटा के लिए रवाना कर दिया गया।
---------------------------------
चैक वाउंस मामले में रमेश गिरफ्तार
गुना। गुना कोतवाली पुलिस द्वारा चैक वांउस के एक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है । न्यायालय गुना में चैक वाउंस के प्रकरण क्रमांक 720/19 धारा 138 एनआई एक्ट में आरोपित रमेश उर्फ पप्पू पुत्र दुर्गाप्रसाद ओझा निवासी विकाशनगर गुना के प्रकरण में न्यायालयीन कार्यवाही से लंबे समय से फरार रहने पर न्यायालय गुना से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया था, जो तामीली हेतु गुना कोतवाली में प्राप्त हुआ । गुना कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटी रमेश ओझा की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम में आज मुखबिर से मिली सूचना पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
------------------------
गुना एसएएफ लाईन से आरक्षक की मोटर साईकिल चोरी
गुना। फरियादी लालसिंह तोमर पुत्र श्विश्वनाथ सिंह तोमर उम्र 35 साल निवासी ग्राम मिडहेला थाना अम्बाह जिला मुरैना हाल 26 बटालियन गुना ने रिपोर्ट किया कि मैं 26 बटालियन गुना में आरक्षक के पद पर पदस्थ हूँ। दिनांक 04.08.2024 को मैं अपने दोस्त राजकुमार जैन के क्वाटर एसएएफ लाईन मस्जिद के पीछे आया था। रात करीबन 11.00 बजे मैंने अपनी मोटर साईकिल हीरो कम्पनी की स्पलेण्डर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP30MS0288 को क्वाटर के पास खडी कर दी थी, सुबह 4.00 बजे मैं उठा और मैंने अपनी उक्त मोटर साईकिल देखी तो वहाँ पर नहीं थी, मैंने अपनी मोटर साईकिल एसएएफ लाईन व कैंट में आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर साईकिल चोरी कर ले गया ।
--------------------------
पिपलेश्वर धाम मन्दिर से मोटर साईकिल चोरी
गुना। फरियादी सतीश राव पुत्र श्रीलाल राव उम्र 28 साल निवासी शनि महाराज मन्दिर के पास कुम्भराज जिला गुना ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 30.07.2024 को दोपहर करीबन 12.30 बजे मैं अपनी मोटर सायकिल बजाज प्लेटिना जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 08 MY 1891 से पिपलेश्वर धाम मन्दिर श्रीराम कालोनी गुना आया था मन्दिर में कथा का प्रोग्राम था मैं कथा में तबला बजाने का काम करता हूँ । मैने अपनी गाड़ी मन्दिर परिसर में लोक लगाकर खड़ी की थी और मै अन्दर चला गया था शाम करीबन 05.30 बजे जब मैं वापस आया तो मैने जहाँ पर अपनी गाड़ी खड़ी की थी वहाँ मेरी गाड़ी नही थी मैने आस पास काफी तलाश की लेकिन कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकिल चोरी कर ले गया ।
--------------------------
अर्जुन की तीसरे दिन लाश झरना के नीचे कुंड में मिली
गुना। गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में नदी के तेज बहाव में बहे बालक अर्जुन की लाश आज तीसरे दिन झरना के नीचे कुंड में मिली है। पुलिस ने अर्जुन का पीएम कराकर लाश परिजनो को सौप दी है।
उल्लेखनीय की गुना के आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा से विगत 5 अगस्त की दोपहर को नदी के तेज बहाव में बह गया अर्जुन सपेरा पुत्र शिवराज सपेरा उम्र 10 साल निवासी सेमरा 45 घंटे बाद झरना के नीचे कुंड में मिला है। पुलिस ने लाश का पीएम कराकर लाश परिजनो को सौंप दी है। इस मामले में एसडीईआरएफ की टीम ने सेमरा नदी से लेकर सिंध नदी तक सर्चिंग की थी। बावजूद अर्जुन का कोई पता नहीं चल पाया था।
गुना
