This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

जंगल में टॉर्च को उजाले में चल रहा था बडा जुआ, पुलिस ने पकड़े 05 जुआरी, टॉर्च सहित नगदी बरामद

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 
गुना। (सिकंदर जाट ) गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में रात्रि में टॉर्च को उजाले में बडा जुआ खेलने की सूचना पर फतेहगढ़ पुलिस ने दविश देकर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पकड़ा और उनसे टॉर्च और नगदी बरामद हुई है। सभी पर बीएस की धारा के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
फतेहगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा बताये स्थान नर्मदा रोड ग्राम कुम्हारी के जंगल में हारजीत का दाव लगाकर टार्च के उजाले में ताश पतो से खेलते दिखे उक्त लोगों को घेरकर पकड़ा उनसे नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम कालूराम पुत्र परसा बंजारा उम्र 35 साल निवासी ग्राम कुम्हारी का होना बताया उसके सामने से फड से नगदी 2110 रुपये व एक ताश की 52 पत्तों की गड्ड़ी मिली, दूसरे ने अपना नाम इरफान पुत्र तुराब खाँन मुस्लमान उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुम्हारी का होना बताया , उसके सामने जुआ फड से नगदी 2850 रुपये मिले व एक टार्च मिली , तीसरे ने अपना नाम गंगाराम पुत्र दैना बंजारा उम्र 40 साल निवासी ग्राम कुम्हारी का होना बताया उसके सामने जुआ फड से नगदी 2200 रुपये नगदी मिले , चौथे ने अपना नाम रतनसिंह पुत्र मन्ना बंजारा उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुम्हारी का होना बताया उसके सामने से जुआ फड से नगदी 1500 रुपये मिले , पाचवें ने अपना नाम शिवचरण पुत्र मन्ठालाल अहिरवार उम्र 42 साल निवासी ग्राम कुम्हारी का होना बताया जिसके सामने जुआ फड से 1900 रूपये नगदी मिले । आरोपीगणों के सामने जुआ फड से कुल 10,560 रूपये नगदी व एक ताश की गड्डी व एक टार्च विधिवत् जप्त की, सभी पर अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।