This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

KBC की हॉट सीट पर पहुंचा एमपी का बंटी, 50 लाख जीतकर लौटा

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आदिवासी युवक ने कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 50 लाख रूपए जीते हैं। बैतूल जिले के छोटे से गांव में रहने वाले 27 साल के बंटी वाडिवा की जिंदगी संघर्षों से भरी रही है। वो आदिवासी समाज के पहले युवा है जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में हॉट सीट पर बैठकर 50 लाख रूपए जीते हैं। 4 सितंबर को वो शो प्रसारित होगा जिसमें बंटी वाडिवा 50 लाख रुपए के सवाल का सही जवाब देंगे।
बैतूल जिले के असाड़ी गांव के रहने वाले बंटी वाडिवा साल 2019 से ही कौन बनेगा करोड़पति में जाने की तैयारी कर रहे थे। बंटी MCA करना चाहते थे लेकिन घर की माली हालत ठीक न होने के कारण BCA करने के बाद बंटी ने घर में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और कौन बनेगा करोड़पति के लिए ट्राई करते रहे। किस्मत ने साथ दिया और मई 2024 में उनका रिजस्ट्रेशन हो गया और 26 मई को उन्हें मुंबई बुलाया गया था। जब मुंबई जाने की बारी आई तो बंटी के बैंक अकाउंट में महज 240 रूपए ही थे और इन्हीं 240 रूपए को लेकर वो अपने सपने को साकार करने के लिए मुंबई पहुंच गए और कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रूपए जीते हैं।
बंटी वाडिवा जब हॉट सीट पर बैठे और एक के बाद एक प्रश्नों के सही उत्तर दिए तो अमिताभ बच्चन भी उनसे इंप्रेस हो गए। 50 लाख के सवाल का सही जवाब देने क बाद जब एक करोड़ रूपए का सवाल उनकी स्क्रीन पर आया तो बंटी को उसका सही जवाब नहीं पता था। बंटी ने समझदारी दिखाई और बिना रिस्क लिए 50 लाख रूपए जीतकर क्विट कर दिया। चार सितंबर को उनके आखिरी सवाल के शो का टीवी पर प्रसारण होगा।
बंटी वाडिवा ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। महज दो एकड़ खेती है और उसके भरोसे परिवार के 5 लोगों का भरण पोषण होता है। अब वो जीती हुई रकम से पहले तो किसी अच्छे कॉलेज से सिविल सेवा की तैयारी करेंगे। छोटे भाई व बहन की पढ़ाई व शादी की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही माता-पिता का पक्की छत का सपना भी पूरा करेंगे। बंटी वाडिवा की इस उपलब्धि पर पूरे बैतूल जिले के लोग गौरांवित महसूस कर रहे हैं।