कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद नृशंस हत्या मामले में जारी बवाल के बीच आज (3 सितंबर) ममता बनर्जी सरकार ने विधानसभा में एंटी रेप बिल पेश कर दिया है। इसका नाम अपराजिता महिला और बाल विधेयक 2024 रखा गया है। विधायक पेश करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने यूपी में 7 लाख महिलाओं के साथ रेप का दावा कर दिया, जिससे देश की राजनीति में सनसनी मच सकती है। वहीं मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के विधायक जहा खुद बलात्कार के आरोपी होते हैं, वहां वह चुप्पी क्यों साध लेती है।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के विधायक जहा खुद बलात्कार के आरोपी होते हैं, वहां पर BJP चुप्पी क्यों साध लेती है। इसका भी जवाब देना जरूरी है। वहां पर इंसाफ तो दूर की बात है, वहां तो आरोपी जिसका बलात्कार करता है उस पीड़िता को भी खत्म कर दिया जाता है।
बंगाल सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बदलापुर, उत्तराखंड ओडिशा और कई अन्य जगह ऐसे कई मामले हैं। ये वे इलाके हैं, जहां दोषियों को सजा नहीं बल्कि पीड़िता को ही मौत के घाट उतार दिया गया। आप इसे इंसाफ कहते हैं.. शर्म आनी चाहिए आपको इस तरह के इंसाफ पर। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हमें लोगों को और ज़्यादा जागरूक करना पड़ेगा। खासतौर से बलात्कार के मामलों में जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है. ये समाज के लिए बहुत नुकसानदायक है।