गुना। गुना कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा शहर भ्रमण के दौरान प्रस्तावित रिंग रोड के स्थल, कॉलेज रोड, चिंताहरण मंदिर से मारूति शोरूम तक निर्माणाधीन रोड, पंचमुखी हनुमान एवं मावन रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित आरओबी स्थल, कृषि उपज मंडी एवं मावन में स्थित स्पाईस पार्क का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को कॉलेज रोड पर संजय स्टेडियम के सामने स्थित होर्डिंग एवं गुमठियों को हटाने के दिये निर्देश
कलेक्टर द्वारा नगर पालिका अधिकारी को कॉलेज रोड पर संजय स्टेडियम के सामने स्थित होर्डिंग, यात्री प्रतिक्षालय एवं पान मसाला व गुटका बेचने वाली गुमठियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये। कॉलेज गेट के सामने स्थित सभी होर्डिंग्स को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये और कॉलेज रोड की दीवार और कॉलेज परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश प्राचार्य पीजी कॉलेज को दिये गये।
गुना में एबी रोड स्थित दो खम्बा से लेकर बिलोनिया हेाते हुए अशोकनगर रोड एवं बजरंगगढ़ रोड होते हुए हिलगना के पास सौंठी गांव होते हुए मुख्य मार्ग एबी रोड तक पडने वाले मुख्य स्थल एवं गांव का कलेक्टर द्वारा पीडब्लयूडी की टीम सहित स्थल निरीक्षण किया और प्रस्तावित रिंग रोड की ड्रोन के माध्यम से फोटो एवं वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिये गये और इस रिंग रोड पर पड़ने वाले मुख्य गांव एवं स्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर उपस्थित राजस्व अधिकारियों एवं पीडब्लयूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। रिंग रोड के निरीक्षण के दौरान ग्राम बिलोनिया में पीएम जनमन के अंतर्गत किये जा रहे नक्शा तरमीम की प्रगति की जानकारी पटवारी से प्राप्त की और इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार बिलोनिया के नजदीक प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं इंडस्ट्री एरिया के लिए भूमि का स्थल निरीक्षण किया।
कलेक्टर द्वारा मारूति शोरूम से चिंताहरण तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर जो पार्टीशन बनाये जा रहे हैं उसके आसपास बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण यातायात अवरूद्ध हो रहा है और दुर्घटना की संभावना है। इसको देखते हुए उपस्थित पीडब्लयूडी के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि पार्टीशन के दोनों साइड गड्ढों को भरा जाये एवं सड़क के दोनों तरफ समतलीकरण किया जाये, जिससे आवागमन में सुविधा हो सके।
भ्रमण के दौरान ग्वालियर बायपास स्थित आरटीओ ऑफिस से ऊमरी रोड के सर्विस रोड में बड़े गड्ढे एवं पानी भरा होने पर उपस्थित ईई पीडब्लयूडी एवं नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित कियागया कि इस सर्विस रोड पर मुरम डलवाई जाये एवं टर्निंग पॉइंट पर स्थित झाडि़यों की साफ-सफाई करायी जाये जिससे कि वाहनों के आने-जाने में असुविधा न हो।
कलेक्टर द्वारा शहर भ्रमण के दौरान कृषि उपज मंडी मेन गेट के सामने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उमंग हार्डवेयर, ओमकार ट्रेडर्स, राहुल इंटरप्राईजेस , कामधेनू सरिया एवं प्रेम स्टील के दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान एवं सरिया रखकर अतिक्रमण किया गया है। दुकानदारों को मौके पर बुलाकर हिदायत दी गई कि कल तक सड़क पर अतिक्रमण कर रखा हुआ सामान हटा लिया जाये, अन्यथा परसों सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी।
इसी प्रकार मंडी परिसर में गंदगी एवं नालियां चौक पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई और उपस्थित मंडी सचिव को हिदायत दी गई कि मंडी परिसर की साफ-सफाई एवं चौक नालियों को साफ करायी जावे। मंडी गेट से मुख्य सड़क तक के मार्ग में सीसी एवं डामरीकरण का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाये। मंडी में आगामी सीजन में मक्का की अत्याधिक आवक को देखते हुए अस्थाई रूप से दशहरा मैदान में मक्का खरीदी केंद्र स्थापित किया जाये और किसानों की सुविधा के लिए मैदान की साफ-सफाई, लाइटिंग एवं पेयजल व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
--------------------------------
आज संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। प्रबंधक (कैंट जोन) विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 11 केव्ही लाईन पर मेंटीनेंस एवं ट्रांसफार्मर संबंधित कार्य के
चलते दिनांक 05 सितम्बर 2024 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ईदगाहबाड़ी, आवासीय कालोनी, न्यूसिटी पार्ट-2, तुलसी बस्ती, अवंतिका नगर, कुशवाह नगर, कोल्हूपुरा, कर्नलगंज, अन्नपूर्णां कालोनी, सिसोदिया कालोनी, दुर्गा कालोनी, शिवाजी नगर आदि क्षेत्रों का प्रवाह बाधित रहेगा। उक्त विद्युत कटौती
की समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।
-----------------------------
जर्जर मकान का छज्जा टूटकर गिरा, मलबे में दबकर महिला की मौत
गुना। शहर के वार्ड क्रमांक 11 में छिंगा चौराहे पर बुधवार सुबह 6:30 एक जर्जर मकान गिर गया। मकान के मलबे में दबने से 55 वर्ष की महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला का नाम वेजवती राठौर बताया गया है। महिला अपनी 13 वर्षीय पोती के साथ रहती थी और घरों में बर्तन मांजकर परिवार का भरण-पोषण करती थी। घटना के समय महिला छत पर बने टॉयलेट में शौच करने गई थी। इसी दौरान छज्जे का हिस्सा भरभराकर गिर गया।
मलबे से निकालकर महिला को मोहल्ले के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद उसे निजी अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी। स्थानीय पार्षद बृजेश राठौर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला की इकलौती पोती को आर्थिक सहायता की मांग प्रशासन से की है। महिला के पति और बेटे की पूर्व में मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि वर्षा काल में जर्जर मकानों को चिन्हित कर उन्हें खाली कर गिरने के निर्देश कलेक्टर डा.सत्येंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले ही शहर भ्रमण के दौरान दिए थे। इसके लिए नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई थी। लेकिन आज तक संयुक्त टीम का सर्वे पूरा नहीं हो पाया है और इस बीच शहर में ही कुछ दिन पहले पुरानी गल्ला मंडी में तीन मंजिला जर्जर भवन और और बुधवार सुबह वार्ड 11 में एक मकान गिर गया। बुधवार की घटना में तो जनहानि भी हो गई है।