गुना। गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोपना में दो घरों की दीवाल चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों घरों के अंदर से 75 हजार रूपये नगद सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर चोर चोरी करके ले गए। इस मामले की रिपोर्ट पुलिस ने 15 दिन बाद दर्ज की है।
यह है दोनों मामलें -
फरियादि चंदनसिहं पुत्र नारायणसिहं भील उम्र ग्राम चोपना ने मय अपने बडे भाई कल्लू सिहं पुत्र नारायणसिहं भील निवासी ग्राम चोपना के साथ रिपोर्ट की, कि सुवह करीवन 05 वजे मै आंगन में सो रहा था फ्रेस होने उठा घर के अंदर कमरे मे जाकर देखा तो घर के पीछे की दीवाल में बडा सा छेद था। कमरे मे सामान बिखरा पडा था, बक्सा भी खुला पडा था, बक्से मे रखी 02 कमरबंद चांदी की, चांदी के हाथ के बाजूबंद, सोने की नाक की वाली, सोने के कान के बाला, हाथफूल चांदी के व घर मे रखे 35 हजार नगद वहां पर नही मिले। फिर यह बात मैने अपनी पत्नी कैलाशबाई को बताई फिर उसी समय वहां पर मेरा बडा भाई कल्लू आया और उसने मुझे बताया कि उसके घर के कमरे की दीवाल में भी छेद किया है। कमरे मे रखे 01 कमरबंद चांदी की, सोने की नाक की नथ, 40 हजार रूपये नगद कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। दिनांक 20/08/24 के दरमियानी रात्री 11 वजे से दिनांक 21/08/24 के सुवह 05 वजे के बीच मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे व मेरे भाई के घर मे घुसकर दीवार कोलकर चोरी की है।