गुना। गुना जिले के जंजाली चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति जंजाली नदी में तेज बहाव के कारण बह गया। सूचना मिलते ही गुना से की टीम मौके पर पहुंची और बहे आदमी को खोज निकाला है।
मिली जानकारी के अनुसार जंजाली चौकी अंतर्गत गूजरखेड़ी निवासी लाखन सिंह गुर्जर पुत्र गजराज सिंह जंजाली नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। नहाते हुए वह पानी के तेज बहाव में बह गया और डूब गया। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और SDERF की टीम पहुंची। टीम ने चंद घंटों में ही लाखन की लाश को तलाश लिया, लाखन की लाश नदी से आगे निचले हिस्से में डगेनिया गांव के पास मिली है, लाश को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए रवाना किया है।