This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

CJI के घर पीएम नरेंद्र मोदी की गणेश पूजा पर विवाद, विपक्ष ने सवाल खड़े...

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

नई दिल्ली। गणेश पूजा में CJI डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर अब विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष इसको लेकर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं अब बीजेपी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से जुड़े एक कार्यक्रम की तस्वीर शेयर की है, जिसमें तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन ने शिरकत की थी। बुधवार को पीएम मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ के घर पर गणेश पूजा में शामिल हुए थे।
गणेश पूजा में पीएम मोदी का सीजेआई के घर जाने को लेकर शिवसेना ( उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमें शंका है कि क्या CJI हमें न्याय दे पाएंगे। गणेश उत्सव में लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। पीएम मोदी अब तक कितने लोगों के घर गए हैं, मेरे पास इसकी जानकारी नहीं है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और जस्टिस बालकृष्णन के मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा साल 2009 में पीएम मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में तत्कालीन सीजेआई बालकृष्णन शामिल हुए थे। ये सेक्यूलर है न्यायपालिका सुरक्षित है। पीएम मोदी सीजेआई के घर गणेश पूजा में शामिल हुए, तो हे भगवान न्यायपालिका भष्ट है।
संबित पात्रा ने ये कहा-- कि जब इफ्तार पार्टी में पीएम और चीफ जस्टिस मिलते थे तो इस त्योहार में मिलने पर आपत्ति क्यों?