खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में बैंक में पैसे डिपॉजिट करने आए बुजुर्ग की थैली से बड़े ही शातिर तरीके से महिला ने 50 हज़ार रुपए पार कर मौके से फरार हो गई। बुजुर्ग अपनी नातिन के साथ बैंक में करीब तीन लाख रुपए नगद डिपॉजिट करने आए थे। इसी दौरान महिला ने मौका देखकर थैली से 50 हजार रुपए गायब कर दिए । पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि राम किशोर शर्मा जो बैंक में पैसे डिपॉजिट करने गए थे। वे जब पैसे जमा कर रहे थे, तो जमा पर्ची भरते समय किसी अज्ञात महिला द्वारा कुछ कटिंग कर के थैले से 50 हजार रुपए निकाल लिए। कुछ CCTV फुटेज में संदिग्ध महिला दिख रही है, जिसकी तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि इसी महिला ने पहले भी एक दो घटना को इसी तरह अंजाम दिया है। महिला एक है यह इसका कोई गैंग है, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।