This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कूड़े के ढेर में मिले रॉकेट लॉन्चर, पुलिस ने इलाका किया सील

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

पंजाब के पटियाला में राजपुरा रोड पर एक स्कूल के नजदीक कूडे़ के ढेर से सात आठ रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लिया। पुलिस की टीम इन्हें लाहौरी गेट थाने में लेकर गई। सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया। जांच में सामने आया कि इन शेल्स में कोई विस्फोटक नहीं है। एसएसपी नानक ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने कहा कि आखिर यह बमनुमा चीजें कहां से आई हैं, इसकी जांच की जा रही है?
विस्फोटक सामग्री मिलने के बारे में किसी ने पटियाला की ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज एएसआई अमरजीत सिंह, हवलदार गुरप्यार सिंह और गुरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। लाहौरी गेट पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरा इलाका सील करवाया। पुलिस ने सभी रॉकेट लॉन्चरों को अपने कब्जे में ले लिया है। एसएसपी नानक सिंह खुद मौके पर पहुंचे। पता चला है कि जांच में इनमें किसी तरह की कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई है। पुलिस ने सेना की टीमों को भी मौके पर बुलाया है।
एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि हमें किसी राहगीर ने बम मिलने की सूचना दी थी। टीम को सात रॉकेट लॉन्चर मिले हैं। बम स्क्वॉड दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। प्राथमिक जांच में उनको कुछ नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने सेना को भी सूचित किया है। उसकी टीमें भी जांच के लिए आ रही हैं। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये बम शेल कितने पुराने हैं? हालांकि ऐसे लग रहा है कि कोई कबाड़िया या अज्ञात शख्स इनको यहां फेंककर चला गया होगा। हमारी टीम सारे एंगलों पर जांच कर रही है। इसके अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाल रहे हैं।