भोपाल। पिपलानी स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार सुबह स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर तेलुगु भाषा में एक धमकी भरा मेल आया। धमकी देने वाले ने आधिकारिक ईमेल आईडी पर इमारत को IED ब्लास्ट से उड़ाने की चेतावनी दी है।
धमकी मिलने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बीडी (बम डिस्पोजल) और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और स्कूल का कोना-कोना खंगाला।
राज्य-शहर
