This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पढे गुना की 04 बडी खबरें: 1 को किया निलंबित , 1 की वेतन काटने एवं 1 को नोटिस जारी,12 को दिये प्र‍शस्ति पत्र

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना अभिषेक दुबे द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। सीईओ द्वारा सर्वप्रथम लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग अन्‍तर्गत नल-जल योजना की समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग मुकुल भटनागर द्वारा नल-जल योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। श्री भटनागर द्वारा वर्तमान में 64 प्रगतिरत नल-जल योजनाओं में से 22 योजनाएं संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्‍तांतरित हेतु पूर्ण होने एवं 42 योजनाएं प्रगतिरत होने संबंधी जानकारी प्रस्‍तुत की गई। सीईओ द्वारा आरोन की 3, बमोरी की 1, चांचौड़ा की 6, गुना की 3 एवं राघौगढ़ की 9 नल-जल योजनाओं के लंबित कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराते हुए नल-जल योजनाएं संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्‍तांतरित किये जाने की कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) की समीक्षा करते हुए वर्ष 2007-08 से 2023-24 तक के लंबित 5106 सामुदायिक निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने तथा शून्‍य व्‍यय वाले कार्यों को पोर्टल से विलोपित कराने के निर्देश सभी जनपद पंचायत सीईओ को दिये गये। साथ ही वर्ष 2007-08 से वर्ष 2019-20 तक के समस्‍त लंबित कार्यों को एक सप्‍ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आयुष्‍मान कार्ड अभियान चलाकर बनाये जाने तथा आधार कार्डों की प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिये गये। वहीं अमृत सरोवर फेज-2 के संबंध में 4 दिवस में सर्वे कराने जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे द्वारा मनरेगा योजनान्‍तर्गत सामुदायिक कार्यों में ब्‍लॉक में सबसे अधिक प्रगति लाने के लिये अनिल अरसटिया उपयंत्री जनपद पंचायत गुना, राजेश शर्मा उपयंत्री जनपद पंचायत आरोन एवं चंदन शुक्‍ला उपयंत्री जनपद पंचायत आरोन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा करते हुए समग्र पंजीयन हेतु प्रतिदिवस का लक्ष्‍य निर्धारित कर कार्य पूर्ण कराने एवं आवास प्‍लस के 8297 आवासों को पूर्ण कराने तथा प्रतिदिवस आवास पूर्णता की मॉनीटरिंग करते हुए आगामी 10 दिवस में 90 प्रतिशत स्‍वीकृति तथा प्रथम किश्‍त जारी करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने शासन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिव/ग्राम रोजगार सहायकों को विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्‍होंने निर्देशित किया कि जिन आवासों में तृतीय की राशि जारी किये हुए 30 दिवस से अधिक का समय हो गया है, उन्‍हें 15 दिवस में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जावे। ब्‍लॉक में सबसे अधिक आवास पूर्ण करने के लिये कुलदीप रघुवंशी एडीईओ जनपद पंचायत राघौगढ़, नितिन साहू उपयंत्री जनपद पंचायत राघौगढ़, इन्‍दर सिंह मीणा एडीईओ जनपद पंचायत चांचौड़ा, सचिन साहू उपयंत्री जनपद पंचायत चांचौड़ा, महेन्‍द्र सिंह झाला पीसीओ जनपद पंचायत बमोरी, अरूण कुमार लकड़ा पीसीओ जनपद पंचायत बमोरी, सुश्री प्रतिभा परमार एडीईओ जनपद पंचायत बमोरी, संजीव दवगर उपयंत्री जनपद पंचायत बमोरी एवं शिवकुमार बंसल उपयंत्री जनपद पंचायत बमोरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही भारत भूषण मंगल ब्‍लॉक समन्‍वयक प्रधानमंत्री आवास योजना जनपद पंचायत आरोन की प्रगति अत्‍यन्‍त कम तथा योजना की संतुष्टि पूर्ण जानकारी प्रस्‍तुत नहीं करने के कारण संबंधित का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं महेन्‍द्र प्रताप यादव एडीईओ जनपद पंचायत राघौगढ़ के सेक्‍टर की प्रधानमंत्री जनमन के आवासों की प्रगति अत्‍यन्‍त कम होने तथा बिना अनुमति के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित को निलंबित किया गया है।
सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे ने बिना अनुमति बैठक में अनुपस्थित रहने पर रामकुमार रघुवंशी सहायक यंत्री जनपद पंचायत आरोन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
---------------------------------------

चैक वांउस केप्रकरण में फरार वारंटी गिरफ्तार, ...आज 16 फरवरी को विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना।गुना कोतवाली पुलिस द्वारा चैक वाउंस के एक प्रकरण में न्‍यायालयीन कार्यवाही से फरार स्‍थाई वारंटी गिरफ्तार किया गया है ।
न्‍यायालय गुना में चैक वाउंस के प्रकरण क्रमांक 234/22 धारा 138 एनआई एक्‍ट में आरोपित कल्‍याण सिंह पुत्र बलराम लोधी निवासी शिव कॉलोनी, गुना के न्‍यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर न्‍यायालय गुना से आरोपी कल्‍याण सिंह लोधी की गिरफ्तारी हेतु स्‍थाई वारंट जारी हुआ था । पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्‍त सूचना पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण फरार वारंटी कल्‍याण सिंह पुत्र बलराम लोधी उम्र 50 साल निवासी शिव कॉलोनी, गुना को गिरफ्तार कर न्‍यायालय पेश किया गया ।
----------------------------
16 फरवरी को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना प्रबंधक (कैंट जोन) विद्युत वितरण कंपनी लिमि. द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 11/33 केव्‍ही लाइन मेंटीनेंस कार्य के चलते दिनांक 16 फरवरी 2025 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिसके अंतर्गत पटेल नगर, ढोगापुरा, गुलाबगंज, खेजरा, रोड, विवेक कालोनी एवं पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। उक्‍त विद्युत कटौती के समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढाया भी जा सकता है।
------------------------
मोबाईल कोर्ट के माध्यम से भूमि संबंधी विवादों का किया जा रहा निराकरण
गुना। गुना कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल द्वारा प्रत्येक सप्ताह मोबाईल कोर्ट के माध्यम से तहसील अंतर्गत मौका का विवाद को निपटाने हेतु निर्देशित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा के निर्देशन में आज ग्राम जोहरीपुरा सर्वे न. 1398, सर्वे न. 1395 एवं सर्वे न. 1396 की पूर्वी मेड से होते हुए रास्ते को अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा, तहसीलदार कुंभराज, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की उपस्थिति में ग्राम मजरा जोहरीपुरा से ग्राम पटनावारी में जाने वाले कच्चे रास्ते को खुलवाया गया। मौके पर अनावेदक गुलाबसिंह पुत्र नाथूलाल लोधा को बुलाया जाकर रास्ते को चालू कराया गया, मौका पंचनामा बनाया गया। उक्त रास्ता निजी भूमि से होकर जाता है और जोहरीपुरा मजरा के लोगों के अपने ’’पटनावारी के हार’’ के खेतों पर जाने का प्रचलित रास्ता था जिसे अनावेदक गुलाबचंद, हरकचंद, वीरम एवं ओमप्रकाश प्रजापति ने बंद कर दिया था। आज राजस्व दल के द्वारा उक्त प्रचलित रास्ते को अनावेदकों की सहमति से खुलवाया गया।
इसी प्रकार मोबाइल कोर्ट व्यवस्था अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा रवि मालवीय के नेतृत्व में तहसीलदार चांचौड़ा मयंक खेमरिया एवं नायब तहसीलदार चांचौड़ा शुभम जैन द्वारा न्यायालय नायब तहसीलदार वृत रमडी के प्रकरण में पारित आदेश के पालन में अनावेदक चंदु पुत्र लक्ष्मीनारायण मीना का अवैध कब्जा हटवाया जाकर आवेदक श्याम बाबू पुत्र हजारी लाल विश्वकर्मा को कब्ज़ा सौंपा गया। उक्त कार्यवाही में राजस्व दल एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।
तहसील राघौगढ़ अंतर्गत ग्राम विजयपुर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत मोबाइल कोर्ट अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ विकास कुमार आनंद के निर्देशन में तहसीलदार तहसील राघोगढ़ एवं अधीनस्थ राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के अमले की उपस्थिति में ग्राम विजयपुर स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 652/2 रकवा 0.88 है. भूमि पर अनावेदक दिनेश सिंह किरार द्वारा की गई अवैध तार फैंसिंग को हटाया जाकर नगर पालिका द्वारा अपनी फैंसिंग कर मुक्तिधाम की भूमि को सुरक्षित किया गया। साथ ही अनावेदक को आ रहे रास्ते विवाद को मौके पर सुलझाया गया तथा रास्ते की चुना मार्किंग करवाई गई। मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही से शासकीय भूमि भी अतिक्रमण मुक्त करवाई गई एवं कृषक दिनेश धाकड़ का रास्ता विवाद भी सुलझाया गया।