This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक: शराब की बोतल लेकर विश्रामधाम तक पहुंचा युवक

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया। शुक्रवार सुबह एक युवक शराब की बोतल लेकर मंदिर परिसर के विश्रामधाम तक पहुंच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल, एक शख्स बोतल लेकर मंदिर के अंदर तक पहुंच गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहे युवक ने खुद को काना परसाई पांडे, निवासी नर्मदापुरम् बताया। उसने स्वीकार किया कि उसकी जेब में शराब की बोतल थी, जिसे वह काल भैरव को चढ़ाने के लिए लाया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच नहीं की, जिससे वह इतनी आसानी से मंदिर परिसर के भीतर पहुंच गया।
महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल प्रालि के गार्ड, पुलिस जवान और होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं। बावजूद इसके युवक का बिना जांच के अंदर प्रवेश करना सुरक्षा में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। मंदिर की सुरक्षा प्रभारी प्लाटून कमांडर हेमलता पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सुरक्षा प्रभारी अनुराग चौबे ने कहा कि प्रवेश द्वार पर नियमित चेकिंग की जाती है, लेकिन इस मामले में दोषी पाए गए गार्ड और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक युवक शराब की बोतल लेकर मंदिर में कैसे पहुंच गया। अब प्रशासन इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है।