गुना। गुना जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल स्टेट बैंक के बाहर से चोरी हो गई। फरियादी दिनेश पुत्र भंवरलाल धाकड़ निवासी रामनगर रोड, कमरपुरा पाटई वार्ड क्रमांक 11, राघौगढ़ ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार गत दोपहर करीब 3 बजे दिनेश अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल एमपी 08 एमडी 8142 को स्टेट बैंक, राघौगढ़ के बाहर खड़ा कर बैंक के अंदर काम से गए थे। जब कुछ देर बाद वे बाहर आए तो उनकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। दिनेश ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
-----------------------------
गुना बाईपास पर वाहन चेकिंग, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
गुना गुना बाईपास रोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक दूर से ही वाहन छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने जब मोटरसाइकिल स्प्लेंडर MP67 MC 7891 की जानकारी निकाली तो पता चला कि यह वाहन 14 फरवरी 2025 को गुना रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी हुई थी। वाहन मालिक संजीव यादव से संपर्क करने पर इसकी पुष्टि हुई। मोटरसाइकिल को विधिवत सुपुर्दगी के लिए थाना कोतवाली भेजा गया। चेकिंग अभियान के तहत कुल 45 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिसमें 58,400 का जुर्माना वसूला गया। ।
---------------------------
अवैध अतिक्रमण : 20 लाख रुपये कीमती भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
गुना।गुना कलेक्टर किशोर कन्याल के निर्देशन में जिले में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही सतत जारी है। इस क्रम में आज तहसील गुना शहर के पिपरोदा खुर्द हल्के में शासकीय सर्वे क्रमांक 185/2 रकबा 4 हेक्टेयर में से 2000 वर्गफिट भूमि पर पर्वत सिंह पुत्र तख्त सिंह पारधी द्वारा न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायालय गुना के कर्मचारियों के लिए शासकीय आवास हेतु आवंटित भूमि पर आर.सी.सी.के पक्के पिलर बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था।
जिसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मौके पर संयुक्त अमले द्वारा उक्त अतिक्रमण को जे.सी.बी. से हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि का बाजार मूल्य 20 लाख रुपये है।
-------------------------
05 परीक्षा केन्द्रों पर पहली पाली में 1426 तथा दूसरी पाली में 1411 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
गुना। गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर के निर्देशानुसार म.प्र. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 दिनांक 16 फरवरी 2025 को जिला मुख्यालय के 05 परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुयी। आज आयोजित परीक्षा में कुल 1616 अभ्यर्थियों में से पहली पाली 1426 अभ्यर्थी सम्मलित हुए तथा 190 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1411 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए तथा 205 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
राज्य सेवा परीक्षा के सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अपर कलेक्टर अखिलेश जैन को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि आज गुना जिले में 05 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए थे। जिनमें शासकीय मॉडल हायर सेकण्डरी स्कूल पत्रकार कालोनी रोड गुना, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-02 जयस्तंभ चौराहा चौराहा एबी रोड गुना, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल सदर बाजार कोतवाली के पास गुना, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल जयस्तंभ चौराहा एबी रोड गुना तथा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नानाखेड़ी गुना शामिल थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थी। शांति व कानून व्यवस्था की दृष्टि से राजस्व अधिकारियों के उड़नदस्ता दल गठित किये गए थे,
जिन्होंने परीक्षा केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया।
गुना
