नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में खाकी वर्दी का अमानवीय चेहरा सामने आया है, यहां होली के दिन पुलिस के दो आरक्षकों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मृगाखि डेका ने कार्रवाई करते हुए पिटाई करने वाले दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक मृगाखि डेका ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल शुभम और सोनू दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है। दोनों आरक्षक मुंगवानी थाने में पदस्थ है। प्राथमिक जांच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी माना कि दोनों आरक्षकों की गलती हुई हैं। वहीं इस बात की भी जांच की जा रही कि पीड़त को कहां पर मारा गया और झगड़े की असली वजह क्या है। फिलहाल पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि दो आरक्षकों के द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी, इसमें पुलिस अधीक्षक महोदया ने संज्ञान लेते हुए दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है। इसमें जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अपराध
