This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पढे गुना की 08 बडी खबरें : नोटिस का जवाब प्रस्तुत नही करने पर 02 पटवारी निलंबित

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। गुना अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ विकास कुमार आनंद द्वारा ग्राम पीपलखेड़ी तहसील राघौगढ़ के पटवारी यशवर्धन सिंह पटवारी को फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य निर्धारित लक्ष्‍य अनुसार नही किये जाने के चलते तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं।
म0प्र0 शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन द्वारा दिनांक 20 मार्च 2025 तक समय सीमा में समस्त भू-धारियों को आधार लिंक फार्मर रजिस्ट्री में निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में प्राप्त करने के लिये कैंप आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे। पटवारी यशर्वघन सिंह के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में लक्ष्य 677 के विरूद्व 213 फार्मर रजिस्ट्रेशन किये गये जो कि लक्ष्य का मात्र 31.46 प्रतिशत होकर अत्यन्त कम है। यशवर्धन सिंह पटवारी ग्राम पीपलखेडी तहसील राधौगढ को उक्त कार्य को पूर्ण न करने के कारण नोटिस जारी किया जाकर जवाब चाहा गया था। परन्तु पटवारी द्वारा जवाब प्रस्तुत नही किया गया।
यशवर्धन सिंह पटवारी हल्‍का नंबर 55 तहसील राधौगढ़ को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में पूर्णतः लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के फलस्वरूप म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलबंन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय राधौगढ रखा गया है। निलबंन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
------------------------
एसडीएम आरोन ने लापरवाही बरतने पर पटवारी को किया निलंबित
गुना अनुविभागीय अधिकारी आरोन महेश कुमार बमन्‍हा द्वारा पटवारी हल्‍का नं. 28 एवं अतिरिक्त पटवारी हल्‍का नं 41 के पटवारी श्री हरीश राठौर को सीएम हेल्‍पलाइन एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य नहीं किये जाने के चलते तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं।
जारी आदेशानुसार तहसीलदार आरोन के प्रतिवेदन द्वारा पटवारी हरीश राठौर, पटवारी हल्का नं. 28 एवं अतिरिक्त पटवारी हल्का नं. 41 द्वारा सीएम हेल्पलाईन एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नहीं किया जा रहा है, तथा यह अपने हल्के से भी अनुपस्थित हैं। पटवारी श्री राठौर को उक्त संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर जवाब चाहा गया था। परन्तु पटवारी द्वारा जवाब प्रस्तुत नही किया गया।
पटवारी श्री राठौर को लापरवाही बरतने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में श्री राठौर का मुख्यालय तहसील, आरोन रखा गया है। निलबंन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
---------------------------
पटवारी की सेवाएं समाप्‍त करने कारण बताओ सूचना पत्र जारी
गुना। गुना शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के चलते ग्राम हापाखेड़ी तहसील आरोन के पटवारी अर्जुन सिंह भदौरिया की सेवाएं समाप्‍त करने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी आरोन द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
तहसीलदार आरोन के प्रतिवेदन अनुसार पटवारी श्री भदौरिया दिनांक 11 फरवरी 2025 से कार्यालय एवं हल्के से निरन्तर अनुपस्थित हैं, जिसकी कोई सूचना नहीं दी गई। तहसीलदार, आरोन द्वारा इस संबंध में कारण बताओ नोटिस दिया गया, किन्तु इसके बावजूद भी पटवारी श्री भदौरिया न तो कार्यालय में उपस्थित हुए, और न ही उनके द्वारा कोई जबाव दिया गया। इस प्रकार शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा वरिष्‍ठ अधिकारी को कोई उत्‍तर नही देने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है कि क्यों न आपकी सेवाएँ समाप्त की जावें। जारी सूचना पत्र के अनुसार पटवारी हल्‍का नंबर 58 ग्राम
हापाखेड़ी तहसील आरोन अर्जुनसिंह भदौरिया को अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व आरोन के समक्ष नोटिस व्हाटस अप तामील के 24 घंटे के अन्दर उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। उक्त संबंध में निर्धारित समयावधि में उत्तर प्राप्‍त नही होने पर पटवारी श्री भदौरिया के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
---------------------------
अर्थदण्‍ड की राशि जमा नही करने पर गेहूं की फसल जब्‍त, ...डकैती की योजना प्रकरण में फरार वारंटी गिरफ्तार
गुना। गुना कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल के निर्देशन में जिले में राजस्‍व वसूली का कार्य सतत जारी है।
इसी क्रम में आज तहसीलदार आरोन श्रीमति रूचि अग्रवाल द्वारा ग्राम सराई में अर्थदण्‍ड वसूली के लिये कैंप लगाया गया। कैंप में लालाराम पुत्र मांगीलाल अहिरवार द्वारा 3 बीघा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पाया गया। अतिक्रामक को नोटिस जारी किये जाने के पश्‍चात भी न ही अर्थदण्‍ड की राशि जमा की गई और न ही भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। जिस पर तहसीलदार ने अपने समक्ष भूमि पर खड़ी गेहूँ की फसल को जब्‍त कर सुपुर्दगी कर ग्राम कोटवार को सौंपी गयी।
---------------------------
डकैती की योजना प्रकरण में फरार वारंटी गिरफ्तार
गुना। गुना केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा डकैती की योजना, छेड़छाड़ एवं मारपीट के तीन अलग-अलग प्रकरणों में न्‍यायालयीन कार्यवाही से लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी पर्रा कुर्रेशी को गिरफ्तार किया गया है ।
गौरतलब है कि आरोपी पर्रा उर्फ वाहिद कुर्रेशी निवासी कर्नेलगंज गुना के विरूद्ध केंट थाने में दर्ज 1-अप.क्र. 822/19 धारा 354(बी), 294, 323, 506 भादवि, 2-अप.क्र. 605/22 धारा 399, 400, 402 भादवि व 25/27 आर्म्‍स एक्‍ट एवं 3-अप.क्र. 97/22 धारा 323, 294, 506, 327, 427 भादवि में आरोपी के न्‍यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर न्यायालय से उक्‍त तीनों ही प्रकरणों में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु न्‍यायालयीन प्रकरण क्रमांक क्रमश: 2114/19, 220/22 में अलग-अलग दो स्‍थाई वारंट एवं प्रकरण क्रमांक 1459/22 में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, तीनों ही वारंट तामीली हेतु केंट थाने पर प्राप्‍त हुए थे । केंट थाना पुलिस द्वारा वारंटी वाहिद कुर्रेशी को 17 मार्च 2025 को मुखबिर से मिली सूचना पर केंट थाना पुलिस द्वारा तीनों ही प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहा वारंटी पर्रा उर्फ वाहिद पुत्र तैय्यब कुर्रेशी उम्र 36 साल निवासी कर्नेलगंज गुना को गिरफ्तार किया गया।
-----------------------
कलेक्ट्रेट डाकघर मे चोरी की वारदात, ...राजपरिवार संग खेली होली, ... नानाखेड़ी मंडी में बंपर आवक
गुना। आवेदक प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र प्रेमनारायण वर्मा उम्र 54 साल निवासी लालाजी का बाडा तलैया मोहल्ला गुना हाल उपडाकपाल गुना कलेक्ट्रेट डाकघर गुना ने एक हस्तलिखित आवेदन पत्र पेश किया कि उपडाकघर गुना कलेक्टोरेट में सुबह 10 बजे आफिस का ताला खोलने पर पाया कि आफिस के तीसरे ताले की कुँदी टूटी हुई थी एवं अंदर चोरी होना पाया गया निम्न लिखित सामान डाकघर का चोरी गया है मोनिटर-1,CPU-1, की बोर्ड-1,माउंस-1,तोलने की मशीन-1,पुराना इंवेटर-1,जेब्रोनिक स्पीकर साउण्ड-2, उपरोक्त आवेदन पत्र पर से अज्ञात चोर के विरूद्र अपराध धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का कायम किया जाता हैं
--------------------------
हल्ला परंपरा के रंग में रंगे लोग, राजपरिवार संग खेली होली
गुना होली के बाद राघौगढ़ में मनाए जाने वाले ‘हल्ला’ उत्सव की परंपरा आज भी पूरे हर्षोल्लास के साथ निभाई जाती है। सदियों पुरानी इस परंपरा में राघौगढ़ किले पर लोग एकत्रित होते हैं और राजपरिवार के सदस्यों के साथ रंग-गुलाल की होली खेलते हैं। इस वर्ष भी यह आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें राघौगढ़ के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह ने भी हिस्सा लिया। होली के इस अनूठे उत्सव में सैकड़ों ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने किले पर पहुंचकर रंगों से सराबोर होकर उत्सव का आनंद लिया। होली के भजनों पर लोग झूमते-गाते और नाचते नजर आए। आयोजन में शामिल हर व्यक्ति ने इस परंपरा का सम्मान करते हुए हर्षोल्लास से उत्सव मनाया।
---------------------------
होली के बाद नानाखेड़ी मंडी में बंपर आवक, रविवार शाम को ही हुआ हाउसफुल
गुना होली की छुट्टियों के बाद सोमवार को नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में बंपर आवक देखने को मिली। किसानों ने बड़ी संख्या में मंडी का रुख किया, जिससे मंडी परिसर पूरी तरह फसलों से भर गया।
रविवार दोपहर से ही किसानों का आना शुरू हो गया था, और रात तक मंडी परिसर में सैकड़ों ट्रालियां खड़ी हो गई थीं। सुबह तक मंडी में दो हजार से अधिक ट्रालियां पहुंच चुकी थीं, जिसमें गेहूं, धनिया, चना, सरसों, सोयाबीन और मक्का जैसी प्रमुख फसलें शामिल थीं। किसानों की इस भारी आवक को देखते हुए मंडी प्रशासन और व्यापारी पहले से सतर्क थे। मंडी प्रशासन ने किसानों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की थी।