गुना। गुना कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, अनुविभाग गुना के प्रतिवेदन के आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवराम कुशवाह द्वारा कर्तव्यों का पालन नहीं करने, शासकीय कार्यों में रुचि नहीं लेने, वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना करने, तथ्यों से नियंत्रणकर्ता अधिकारी को अवगत नहीं कराने तथा अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, अनुविभाग गुना के प्रतिवेदित अनुसार सूचनादाता द्वारा वाहन क्रमांक पिक-अप बोलेरो. एम.पी.08-जी.ए.-685 की फोटोग्राफस व्हाटसएप पर डालकर सूचना दी गई थी कि वाहन क्रमांक एम.पी.08-जी.ए.-685 चावल का अवैध परिवहन कर रहा है, जिसे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवराम कुशवाह द्वारा अनुचित लाभ लेकर छोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा शिवराम कुशवाह से पूछने पर बताया गया कि यह बमोरी में है तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गुना के कहने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा अपनी लोकेशन शेयर करने पर वह ग्राम मगरोड़ा में पाये गये तथा उनके द्वारा बताया गया कि वह अवैध पी.डी.एस. चावल के परिवहन की सूचना मिलने पर आये हैं। शिवराम कुशवाह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने से अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गुना द्वारा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट फतेहगढ़ को इस सबंध में जांच हेतु भेजा गया।
नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट फतेहगढ़ द्वारा अपने प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि शिवराम कुशवाह द्वारा नायब तहसीलदार को अपनी उपस्थिति अलग-अलग जगह बताई गई साथ ही यह भी बताया कि अवैध परिवहन संबंधित वाहन नहीं पकड़ा गया तथा उसकी वह लोग खोज कर रहे हैं। लगभग रात्रि 12:00 बजे नायब तहसीलदार फतेहगढ़ को शिवराम कुशवाह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मगरोडा स्थित गौ-शाला के पास मिले और पास के खेत में चावल पिकअप वाहन में पाये गये, जिनको जप्त कर दस्तावेजी कार्यवाही शिवराम कुशवाह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बमौरी से करवाई गई।
किसी भी वाहन से PDS राशन के अवैध परिवहन की सूचना कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को मिलने पर उन्हें तुरंत नियंत्रणकर्ता अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को अवगत कराना चाहिए था, उनके द्वारा अवगत नहीं कराया गया अपितु पूंछने पर अपनी गलत लोकेशन बतायी गयी।
दिनांक 12 नवंबर की रात के घटनाक्रम के पश्चात् पी.डी. एस. चावल के अवैध परिवहन से एवं वरिष्ठ अधिकारियों से बातो को छिपाने से शिवराम कुशवाह की भूमिका संदेहास्पद प्रतीत होती है। इसके अतिरिक्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, बमोरी द्वारा फूड के समस्त प्रकरण अपने पास रखना, एस.डी.एम. कार्यालय में उपस्थित नहीं होना एवं सी. एम. हेल्पलाईन का भी समय पर निराकरण नहीं करना पाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा श्री कुशवाह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदित किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गुना द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुक्रम में शिवराम कुशवाह द्वारा कर्तव्यों का पालन नहीं करने, शासकीय कार्यों में रुचि नहीं लेने तथा वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना करने, तथ्यों से नियंत्रणकर्ता अधिकारी को अवगत नहीं कराने तथा अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय खाद्य शाखा गुना रहेगा। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
--------------------------------
मृगवास थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप, ...मूर्ति पर मैला लगाने बाले आरोपी पर 5 हजार का इनाम
गुना। गुना जिले के मृगवास में पुलिस की लापरवाही से 9 दिन में तीन बार हुई सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की लगातार कोशिशें की जा रही है। कस्बा के हनुमान मंदिर में गंदगी (मानव मल) फेंकने के आरोप स्थानीय लोगों ने लगाए हैं। इस मामले में निर्दोष लोगों को थाने में बंद कर गंभीर मारपीट के आरोप मृगवास थाना प्रभारी पर एक व्यक्ति ने लगायें है। वहीं पुलिस की ओर से इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कराने पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
आवेदक-अमरचंद प्रजापति पुत्र चतुर्भुज प्रजापति निवासी- मृगवास के द्वारा अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस ) चाचौड़ा जिला गुना को दिये गये शिकायती आवेदन में लेख किया गया कि दिनांक 13/11/24 को, सुबाह 5 जाने की करीब थाना प्रभारी मृगवास सुनेरिया द्वारा मुझे थाना मृगवास बुलाया गया और हनुमान छत्री मंदिर पर हुई घटना के लिए मुझे दोषी बताते हुऐ मेरे साथ बहुत जोर से मार पीट की। जिससे मेरे कान से खून आ गया। मेरे दूसरे गाल पर निशान बन गया। मुझे बुरी तरह लात-धूसों से मारपीट की, जब से थाना प्रभारी द्वारा मेरे कान पर मारा जब से कान से सुनाई नहीं दे रहा है। जबकी में विगत कई बर्षा से झंडा निकाल रहा हूँ और भगवान हनुमान जी महराज पर बहुत आस्था रखता हूं । धाना प्रभारी द्वारा मुझ पर मारपीट कर झूठा आरोप स्वीकार करने का दबाब बनाया गया। जब मैंने मना किया तो खूब मारपीट की गई। थाना प्रभारी पर कार्यवाही की जावे। आवेदक-अमरचंद प्रजापति पुत्र चतुर्भुज प्रजापति निवासी- मृगवास
मूर्ति पर मैला लगाने बाले आरोपी पर 5 हजार का इनाम
दिनांक 12 नवम्बर 2024 को जिले के मृगवास में हनुमान मंदिर में भगवान बालाजी की प्रतिमा के चेहरे पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा मैला लगाने की घटना कारित की गई। इस घटना पर से मृगवास थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 217/24 धारा 298 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। एसडीओपी चांचौड़ा के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमों द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है एवं कई संदिग्धों को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबंध में सूचना देने अथवा उसे गिरफ्तार कराने पर 5000 रुपये का इनाम उदघोषित किया गया है।
---------------------------------------
दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह पर FIR मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। दिग्विजय सिंह के राघौगढ़ किले में मारपीट की वारदात हुई थी जिसमें जयवर्धनसिंह पर केस दर्ज कराने की मांग की जा रही थी। पुलिस द्वारा दिग्विजयसिंह के विधायक बेटे का एफआईआर में नाम दर्ज नहीं किए जाने पर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को राहत दी है। न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने उन्हें मारपीट के इस मामले में आरोप बनाने से इंकार करते हुए याचिका निरस्त कर दी है।
गुना निवासी विशंभर लाल अरोड़ा ने हाईकोर्ट में यह याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके साथ राघौगढ किले में मारपीट की गई थी। उसने पुलिस को लिखित शिकायत की जिसमें जयवर्धन सिंह का नाम भी था। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों में उनका नाम शामिल नहीं किया। याचिका में विशंभर लाल ने जयवर्धन सिंह को इस आपराधिक प्रकरण में आरोपी बनाने की मांग की।
हाईकोर्ट ने जयवर्धन सिंह को आरोपी बनाने की मांग खारिज करते हुए याचिका निरस्त कर दी। कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया कि याचिकाकर्ता के बयान से यह तथ्य स्पष्ट नहीं होता है। प्रथम चरण में जयवर्धन सिंह के घटनास्थल पर मौजूद नहीं होने की बात भी खुद ही स्वीकारी थी जिसका बाद में भी खंडन नहीं किया। इन आधारों पर हाईकोर्ट ने याचिका निरस्त कर दी।
ये है मामला-याचिकाकर्ता विजयपुर की फैक्ट्री में लेबर सप्लायर विशंभर लाल अरोड़ा के साथ 20 सितंबर 2016 को राघोगढ़ के किले में मारपीट हुई थी। उसने सुबह 11.30 बजे वारदात की सूचना गुना जिला के विजयपुर थाना पुलिस को दे दी थी। संज्ञेय अपराध होने के बाद भी पुलिस एफआईआर दर्ज करने में टालमटोली करती रही और शाम करीब 5.30 बजे केस दर्ज किया। लिखित शिकायत में जयवर्धन सिंह के नाम का उल्लेख करने के बावजूद तत्कालीन एसएचओ ने आरोपियों में उनका नाम शामिल नहीं किया। पुलिस के इस रवैये के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। नए सिरे से आवेदन प्रस्तुत करने की स्वतंत्रता मिलने पर याचिका वापस ले ली गई थी। बाद में सेशन कोर्ट ने आवेदन निरस्त कर दिया तो हाईकोर्ट में फिर से याचिका दायर की गई।
--------------------------
पुलिस ने पकड़े 09 जुआरी, ताश की गड्डी, रूपये बरामद, ... गुना के वार्ड10 मे मतदान 9 दिसम्बर को, ...ग्राम कोतर में लगा वृद्धा अवस्था पेंशन शिविर
गुना। राघोगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामनगर में रवि यादव के खण्डहर वाले मकाने में लाईट की रोशनी में ताश पत्तों से रूपयों का हारजीत का दाब लगाकर मांग पत्ता का जुआ खेल रहे 09 लोगो को पकड़ा हैं । तथा उनसे उनके नाम पते पूछे गये तो अपने नाम अवधेश उर्फ कल्ला पिता गोपाल सिहं यादव उम्र 31 साल निवासी रामनगर , दिनेश पिता गंगाराम बुनकर उम्र 36 साल निवासी रामगनर ,रवि पिता कोमलसिहं यादव उम्र 24 साल निवासी रामनगर ,भगवानसिहं पिता रामदयाल कुशवाह उम्र 22 साल निवासी रामनगर ,शिवराज पिता दिवानसिहं यादव उम्र 45 साल ,परमसुख पिता दौलतराम साहू उम्र 55 साल निवासी रामनगर , राजेश पिता भैय्यालाल यादव उम्र 31 साल निवासी रामनगर ,गिर्राज पिता हरिचरण शर्मा उम्र 47 साल निवासी रामनगर ,महेन्द्र शर्मा पिता पुरूषोत्तम उम्र 42 साल निवासी रामनगर के होना बताया।
जिसमें आरोपी अवधेश उर्फ कल्ला के सामने फड से 1000 रूपये एवं जेब से 1700 रूपये, आरोपी दिनेश बुनकर के सामने फड से 1200 रूपये एवं जेब से 2000 रूपये, आरोपी रवि यादव के सामने फड से 200 रूपये एवं जेब से 600 रूपये, आरोपी भगवानसिहं कुशवाह के सामने फड से 1200 रूपये एवं जेब से 2700 रूपये, आरोपी शिवराज यादव के सामने फड से 600 रूपये एवं जेब से 1000 रूपये, आरोपी परमसुख साहू के सामने फड से 1800 रूपये एवं जेब से 3000 रूपये एवं आरोपी राजेश यादव के सामने फड से 1600 रूपये एवं जेब से 2400 रूपये ,गिर्राज शर्मा के सामने फड़ से 700 रूपये एवं जेब से 3800 रूपये ,महेन्द्र शर्मा के सामने फड़ से 1300 रूपये एवं जेब 4500 रूपये कुल 31300 रूपये एवं एक ताश की गड्डी बरामद किये गये । आरोपीगणों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय होना पाया जाने से आरोपीगणों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
----------------------------
नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 10 मे मतदान 9 दिसम्बर को होगा
गुना। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय पदों के लिये उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान 9 दिसम्बर 2024 को होगा। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन-पत्र 18 नवम्बर 2024 से लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्र 25 नवम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे होगा। मतगणना नगरीय निकायों में 12 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से होगी। उल्लेखनीय हैं कि नगरीय निकायों में नगरपालिक परिषद के वार्ड क्रमांक 10 के लिये पार्षद पद के लिये निर्वाचन होना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद निर्वाचन के लिये पदेन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को रिटर्निग ऑफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शिवानी पाण्डेय को सहायक रिटर्निग ऑफिसर (नगरपालिका) नियुक्त किया गया है। नाम निर्देशन प्राप्त करने का स्थान न्यायालय कलेक्टर कार्यालय गुना रहेगा।
----------------------------
ग्राम पंचायत कोतर में लगा वृद्धा अवस्था पेंशन शिविर
गुना। जनपद पंचायत बमोरी के अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत कोतर में सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत वृद्धा अवस्था पेंशन शिविर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संजीवनी क्लिनिक के क्लीनिक ऑन व्हील के तहत शिविर लगाया गया जिसके अंतर्गत कोतर पंचायत की आसपास की पंचायतें ख्यावदा , बिशनिया, पचौरा ,धनोरिया श्यामपुर के हितग्राही पहुंचे अधिकारियों आम जनता का इलाज भी निशुल्क किया गया
सामाजिक वृद्धा अव्यवस्था पेंशन बनाई गई और आयुष्मान कार्ड बनाया गये ग्राम पंचायत कोतर के सरपंच राजकुमार ओझा ने जिला कलेक्टर एवं सीईओ साहब का दिल से धन्यवाद ज्ञापीत किया इस अवसर शिविर की प्रभारी प्रतिभा परमार, विनीता धाकड़, राधा कृष्ण बीदखेडी , ओम प्रकाश शर्मा गणेशपुरा राजेश धाकड़ कोतर , सौरव गुर्जर कोतर ,लक्ष्मी नारायण ,राम कल्याण शर्मा ग्राम पंचायत के सचिव गिर्राजवर्मा , सचिव मुकुट शर्मा ग्रेस GRS अमित लोधा GRS मदन लोधा GRS मुरारी अहिरवार सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा शर्मा सहायिका पानबाई लोधा ,आशा कार्यकर्ता रीना धाकड़ सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं हितग्राही मौजूद रहे।